उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन लड़कियों (बहनों) की मौत की खबर है। वे तीनों घर से खुले में शौच करने के लिए निकली थीं लेकिन लौटकर नहीं आईं। बताया जा रहा है कि ये तीनों गांव के पास से बहने वाली बाखरा नदी में डूबकर मर गईं। अबतक यह साफ नहीं है कि इन तीनों को किसी ने साजिश के तहत मारा है या फिर नदी में गिर जाने से इन तीनों की मौत हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, तीनों चेचेरी बहनें थी। उनमें से एक के पिता ने बताया कि घर में शौचालय ना होने की वजह से लड़िकयां शुक्रवार (26 अगस्त) को मीरगंज तहसील के गांव साईजना से कुछ दूर शौच के लिए गई थीं। लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आईं। इसके बाद परिवार वाले थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। फिर पुलिस को एक-एक करके नदी में से ही लाशें मिलीं। उनमें से एक लड़की 13 साल, दूसरी 14 साल और तीसरी 15 साल की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों शव अलग-अलग दूरी पर मिले। पुलिस को पहला शव शनिवार को रात 9 बजे मिली। दूसरी बॉडी मीरगंज में नदी के ऊपर बने एक पुल के नीचे मिली। वहीं तीसरी लड़की की लाश पानी के काफी अंदर जाकर मिली। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट आने के बाद यही कहा है कि तीनों की मौत डूबने की वजह से ही हुई है। तीनों के शरीर पर कोई भी बाहरी घाव मौजूद नहीं था। वहीं, घरवालों का कहना है कि परिवार का किसी से जमीन विवाद चल रहा था। परिवार ने उन्हीं लोगों पर लड़कियों की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। लड़की के पिता ने कहा कि अगर उनके घर में शौचालय होता तो लड़कियों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ता और आज वे तीनों लड़कियां जिंदा होतीं।