उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ी योजना को मंजूरी दे दी है। दरअसल , उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना को हरी झंडी दिखा दी है। इस योजना के तहत जन्म से लेकर बेटी के स्नातक होने तक 6 चरणों में 15 हजार रुपए प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाएंगे। शनिवार को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। इस फैसले के अलावा अन्य 34 फैसलों पर भी सरकार रजामंदी जताते हुए मुहर लगा दी।

सीएम ने की फेरबदल: कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा के अनुसार पहले इस योजना का लाभ सिर्फ1.80 लाख की सलाना आए वालों के लिए ही था लेकिन सीएम ने खुद इसे बदलक 3 लाख तक की आय वालों के लिए कर दिया।योजना का लाभ आने वाली एक अप्रैल को जन्मीं या उस दिन एक साल की हो रही बेटियों को दिया जाएगा। बेटियों का सभी टीकाकरण हुआ हो और परिवार से अधिकतम दो बेटियों को यह लाभ दिया जाएगा। बता दें कि यह राशि कन्या के नाम से खोले जाने वाले बैंक खाते में भेजी जाएगी।


6 चरणों में मिलेगा राशि:
सरकार द्वारा इस राशि को 6 चरणों में विभाजित किया गया है। बेटी के जन्म पर दो हजार मिलेंगे, बेटी के एक साल के होने पर एक हजार, पहली कक्षा में पहुंचने पर 2000 रुपए दिए जाएंगे।इसके बाद छठीं कक्षा में पहुंचने पर 2000 और नौवीं कक्षा में पहुंचने पर 3000, वहीं 12वीं के बाद पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि  योगी सरकार ने अपने तीसरे बजट में बेटियों के लिए खास घोषणाएं की गई थी। 7 फरवरी को पेश हुए 4,79,701,10 करोड़ रुपए के बजट में बेटियों के लिए ‘कन्या सुमंगला’ योजना का एलान किया गया था।  इसके लिए सरकार ने बजट में 1200 करोड़ का प्रावधान भी किया था इस प्रस्ताव को पर कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी थी जिसे योगी सरकार ने अब देकर पूरा कर दिया।