इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, कानपुर ने 60 छात्रों को कोर्स से बाहर कर दिया है। संस्‍थान ने चेतावनी के बावजूद छात्रों के संतोषजनक प्रदर्शन न कर पाने पर यह फैसला किया है। एकेडमिक्‍स डीन, डॉ नीरज मिश्रा ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से कहा कि छात्रों का निकाला जाना एक सामान्‍य और कानूनी प्रक्रिया है। कमजोर छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका दिया गया था। जब वे कोई बेहतरी नहीं दिखा सके, तो उनपर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि 46 अंडरग्रेजुएट, 8 पोस्‍ट ग्रेजुएट और 6 रिसर्च स्‍कॉलर्स को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। इनमें से कुछ अपने आखिरी साल में थे। छात्रों को दया अपील का मौका भी दिया गया था, मगर उससे भी उन्‍हें कोई राहत नहीं मिली। संस्‍थान के प्रशासन ने छात्रों को बाहर किए जाने की जानकारी उनके माता-पिता को दे दी है। आईआईटी कानुपर ने यह भी सुनिश्‍चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि बाहर किए गए छात्र कोई गलत कदम न उठा लें।