बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा है कि स्कूल हो या मदरसा सभी जगहों पर राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रगान नहीं गाता है तो उसे देशद्रोही घोषित कर देना चाहिए। कानपुर में बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा, ‘ स्कूल हो या मदरसा हर जगह राष्ट्रगान गाया जाना चाहिए और राष्ट्र ध्वज को फहराया जाना चाहिए, जो लोग इससे सहमत नहीं हैं उन्हें देशद्रोही करार दे देना चाहिए।’ बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में स्थित सभी मदरसों में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि देश के तमाम नागरिक होली, दीपावली, ईद और लोहड़ी के त्यौहार मनाते हैं। वहीं, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को पूरा देश मनाता है। मदरसों को इससे अलग नहीं किया जाना चाहिये।
School/madarsa ,national anthem should be sung & national flag be hoisted.Ppl who don’t agree should be categorised as ‘Deshdrohi’:V Katiyar pic.twitter.com/autvb5QYIV
— ANI (@ANI) August 11, 2017