देश में चल रहे हनुमान चालीसा बनाम अजान विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के नेता रविकांत विश्वकर्मा ने यूपी के बनारस में अपने घर की छत पर लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि देश में मुद्दा आरती-अजान नहीं बल्कि, महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा हैं। उन्होंने कहा कि वे लाउडस्पीकर पर महंगाई का गीत चलाकर लोगों को ये मुद्दा याद कराते रहेंगे।

उन्होंने कहा, “सिर्फ सांसों का थम जाना ही मृत्यु नहीं है। वो व्यक्ति भी मरा हुआ है, जिसमें गलत को गलत कहने की हिम्मत नहीं होती है। आज देश में मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थय और सुरक्षा हैं। लाउडस्पीकर से बजने वाले अजान और आरती नहीं हैं। कुछ तथाकथित लोग लाउडस्पीकर के नाम पर मुद्दे से भटकाने का काम कर रहे हैं, लेकिन जब तक हम जैसे समाजवादी हैं, इन्हें मुद्दे पर घरने का प्रयास करते रहेंगे। उसी कड़ी में मैंने अपने घर की छत पर महंगाई वाला गीत लगाकार क्षेत्र के लोगों को सुनाने का प्रयास किया है। ऐसे मुद्दा हमेशा जिंदा रहेगा क्योंकि मैं भी जिंदा हूं।” उन्होंने लाउडस्पीकर से गीत बजाया- “महंगाई डायन खाय जात है…”

छात्र नेताओं ने अजान के वक्त हनुमान चालीसा चलाने का किया फैसला
मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बनारस में छात्र नेताओं ने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रों को हनुमान चालीसा पढ़ते हुए देखा जा सकता है। छात्र नेताओं का कहना है कि वे लाउडस्पीकर से अजान सुनकर परेशान हो गए हैं और उन्होंने फैसला किया है कि जब भी लाउडस्पीकर से अजान बजेगी तो वे भी लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाएंगे। उन्होंने सुबह छह बजे ही हनुमान चालीसा पढ़ने का निर्णय लिया है। इनका कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से कहा कि अजान को लाउडस्पीकर पर बंद कराया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसे लेकर अब उन्होंने इसके प्रतिरोध में हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है।