Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे (Gyanvapi ASI Survey) जारी है। आठवे दिन एएसआई परिसर में तहखाने का सर्वे कर रही है। इसके अलावा पश्चिमी दीवार से लेकर गुंबद का भी बारीकी से सर्वे किया जा रहा है। ज्ञानवापी मामले में पूजा की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आम लोगों को भी पक्षकार बनने का मौका दिया था। कोर्ट ने कहा कि आम लोग भी प्रार्थना पत्र और आपनी आपत्ति दर्ज करी सकते हैं।
क्या है पूरा मामला?
ज्ञानवापी परिसर में पूजा की मांग को लेकर संजय कुमार रस्तोगी, नवीन कुमार, अमित कुमार सिंह और अखंड प्रताप सिंह ने सिविल जज की अदालत में एक वाद दायर किया है। कोर्ट की ओर से पिछली सुनवाई में कहा गया कि आम लोग भी इसमें पक्षकार बन सकते हैं। इस मामले में अंजुमन इंतजामिया कमेटी और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्र्स्ट को प्रतिवादी बनाया गया है।
अदालत ने मीडिया कवरेज पर लगाई रोक
वाराणसी की एक अदालत ने बुधवार को मीडिया को ज्ञानवापी परिसर में हो रहे सर्वेक्षण और उसके आसपास के क्षेत्र में कवरेज नहीं करने को कहा और सर्वेक्षण कर रही एएसआई की टीम के सदस्यों को इस संबंध में मीडिया में कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है। ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने ज्ञानवापी परिसर में जारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वे को लेकर भ्रामक खबरें फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए जिला अदालत से सर्वेक्षण के मीडिया कवरेज पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।