मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर जारी विवाद के बीच, समाजवादी पार्टी की नेत्री रुबीना खानम ने विवादित बयान दिया है। रुबीना खानम ने अजान को लेकर जारी विवाद के बीच कहा है कि मुस्लिम समुदाय को छेड़ने की कोशिश की गई तो मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के आगे बैठकर कुरान पढ़ेंगी। अलीगढ़ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
रुबीना खानम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं, “आजकल हमारे देश में एक नई जंग छिड़ गई है कि ये जो मस्जिदें हैं, उनमें से लाउडस्पीकर उतार लिए जाएं। ये अराजक तत्व (बजरंग दल) कह रहे हैं कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर न उतारे गए तो वे मस्जिदों के सामने मंत्र पढ़ेंगे और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। ये तो गलत बात है, रमजान के पाक महीने में आप हमारे धर्म के कार्यों में अड़ंगा लगा रहे हैं।”
सपा नेत्री ने आगे कहा, “हमेशा से मंदिरों और मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगे हुए हैं और लोग अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं। मैं इनको बताना चाहती हूं कि अगर ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और हमारे धर्म के मामले अड़ंगा डाला तो हम महिलाओं ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मोर्चा संभालेंगे, तुम्हारे मंदिरों के सामने जाकर बैठेंगे और कुरान का पाठ करेंगे।”
पुलिस ने दर्ज किया केस
रुबीना खानम के ‘मंदिरों के सामने कुरान पढ़ने’ वाले बयान पर सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया, “सोशल मीडिया पर एक महिला (रुबीना खानम) द्वारा वीडियो जारी किया गया था। इसमें एक समुदाय विशेष के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बातों का जिक्र हुआ था। थाने में FIR दर्ज़ की गई है और मामले में जांच जारी है।”
कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर भी रुबीना खानम ने विवादित बयानबाजी की थी। रुबीना खानम ने कहा था कि कर्नाटक का हिजाब मामला हमारी बहन बेटियों के आत्म-सम्मान का विषय है। सपा नेत्री ने कहा था कि हम हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट देंगे।