उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पुलिसवाले ने एक मासूम बच्चे को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि नाचते वक्त बच्चे का पांव उसके पांव से टकरा गया था। चौंका देने वाली यह वारदात एक शादी समारोह के दौरान हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह ने 12 साल के इस बच्चे की गोली मारकर हत्या उस वक्त कर दी जब वो शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस हत्या के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल अपने एक साथी की मदद से बच्चे का शव लेकर वहां से फरार हो गया। आशंका है कि साक्ष्य मिटाने के इरादे से यह लोग बच्चे का शव लेकर फरार हो गए। यह घटना सिरसागंज पुलिस थाना अंतर्गत स्थित आरव गांव की है।
बताया जा रहा है बच्चा और आरोपी दोनों रिश्तेदार थे और शुक्रवार (28 अप्रैल) की रात दोनों अपने किसी अन्य रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। 12 साल का नाबालिग मासूम शादी में आए डीजे पर डांस कर रहा था। नाचते-नाचते उसका पांव पास में ही खड़े अपने ही रिश्तेदार महेंद्र सिंह से टकरा गया। बच्चे का पांव टकराने के बाद कॉन्सटेबल महेंद्र सिंह का गुस्सा सांतवें आसमान पर चढ़ गया। नाराज महेंद्र ने उसी वक्त मासूम बच्चे को गोली मार दी। गोली लगने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय कॉन्सटेबल ने मासूम बच्चे को गोली मारी उस वक्त कई लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। अचानक हुई गोलीबारी से सभी लोग सन्न हो गए।
इस मामले में मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बच्चे के पिता का कहना है कि शादी में डांस करने के दौरान उनके बेटे का पांव कॉन्सटेबल महेंद्र के पांव पर पड़ गया। इसी बात से नाराज कॉन्सटेबल ने देशी पिस्तौल निकाल ली और उनके बेटे मानिक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक कॉन्सटेबल फर्रूखाबाद में पदस्थापित है। अभी तक आरोपी कॉन्सटेबल पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसने धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
