उत्तरप्रदेश के चित्रकूट से एक अजीब ही मामला सामने आया है। अस्पताल में मंत्री जी के सामने डॉक्टर्स एक मरी हुई महिला का इलाज करते रहे, यही नहीं मृतक के परिजनों को मंत्री जी के हाथों फल भी दिलवाया दिया, लेकिन जैसे ही इस मामले की भनक योगी सरकार के मंत्री को लगी उन्होंने जिलाधिकरी को जांच के आदेश दे दिए।

दरअसल चित्रकूट के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह जिला अस्पताल का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। जहां वो मरीजों और उनके परिजनों से बात करके इलाज और व्यवस्था के बारे में पूछ रहे थे, इस दौरान वो फल भी वितरित कर रहे थे। इसी दौरान वो एक महिला के पास पहुंचे जो मर चुकी थी, लेकिन मंत्री के दौरे के कारण डॉक्टर्स चुप रहे।

आजतक के अनुसार निरीक्षण के बाद जब उत्तरप्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह वहां से निकलने लगे तो एक स्थानीय नेता ने इस मामले की जानकारी उन्हें दे दी। फिर क्या था मंत्री जयवीर सिंह इस जानकारी को पाकर भौचक रहे गए, उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए। साथ ही दोबारा से उस मरीज के पास पहुंचे।

राजवीर सिंह जब वहां पहुंचे तो डॉक्टर पहले तो इससे इंकार करते रहे फिर बाद में सच्चाई को स्वीकार कर लिया। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि मंत्री जी वहां खड़े हैं और एक डॉक्टर महिला के सीने को दबाकर यानि सीपीआर देकर उसे जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ देर बाद वो स्वीकार कर लेते हैं कि महिला की मौत हो चुकी है।

सच्चाई सामने आने के बाद राजवीर सिंह डॉक्टरों पर भड़क गए और जिलाधिकारी को आदेश दिए कि इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जाए। साथ ही कहा कि दोषी स्टाफ पर सख्त कार्रवाई हो। राजवीर सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।