शौचालय पर जागरुकता को लेकर बनी फिल्म ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ को स्वच्छता अभियान में अहम कड़ी माना जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी की मंत्रिमंडल सहयोगी और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अब इस फिल्म को राज्य की महिला प्रधानों के साथ मिलकर देखने जा रही हैं। अनुप्रिया पटेल ने सभी महिला प्रधानों को इसके लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। फिल्म देखने के लिए आने वाला रविवार 27 अगस्त का दिन तय किया गया है। इस फिल्म में शौचालय के अभाव में महिलाओं की परेशानी को दिखाया गया है। फिल्म के जरिये महिला प्रधानों को ये शौचालय का महत्व बताने की कोशिश की जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ कर दिया है। शौचालय और स्वच्छता इस वक्त केन्द्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार के टॉप एजेंडे में है। इस फिल्म की कहानी भी इसी टॉपिक के इर्ग गिर्द घुमती है। लिहाजा केन्द्रीय मंत्री ने इस फिल्म को अपने जिले की महिला प्रधानों को दिखाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म देखने का खर्च सोनेलाल पटेल फाउंडेशन और भारतीय माइक्रो क्रेडिट संयुक्त रूप से उठाएगा। महिला प्रधानों को इसके लिए अपनी ओर से कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा।
अनुप्रिया पटेल चाहती हैं कि ये फिल्म सफाईकर्मियों को भी दिखाई जाए। ताकि स्वच्छता को लेकर और अपने काम को लेकर वे सम्मानित महसूस कर सकें। मिर्जापुर जिले में करीब तीन सौ महिला प्रधान हैं। केन्द्रीय मंत्री के कार्यालय से फोन और पत्र के जरिये सभी महिला प्रधान सदस्यों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। अनुप्रिया पटेल ने बताया कि उन्होंने अपन जिले के विधायकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर फिल्म देखें और स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान दें।