उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शादी के दौरान डीजे बजाने से मना करने के बाद भी बरातियों के नहीं मानने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। यह मामला कोल्हुई क्षेत्र के मैनहवा गांव का है जहां पर शुक्रवार की रात एक घर में बहुत ही धूम-धाम के साथ बारात के स्वागत की तैयारी की जा रही थी। बारात गांव में पहुंची और सभी बाराती साथ लेकर आए डीजे पर डांस कर रहे थे। घरातियों ने बारातियों से डीजे बंद करने को कहा लेकिन बारातियों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी बहसबाजी हुई। यह मामला इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज से मारपीट में बदल गया।
इस हंगामे के बाद बाराती वापस जाने लगे कि तभी गांव के प्रधान ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कराकर किसी तरह से बारातियों बारात वापस ले जाने से रोका। द्वारपूजा के बाद बारातियों ने खाना खाया, माहौल सामान्य हो ही गया था कि तभी इसी बीच किसी ने डीजे को लेकर हुए विवाद की जानकारी दुल्हन को दे दी। यह सुनने के बाद दुल्हन भड़क गई और उसने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन को बहुत मनाया गया लेकिन वह फैसले पर अड़ग रही, जिसके बाद बारात को वापस अपने घर बैरंग लौटना पड़ा।
ऐसा ही एक मामला वाराणसी के चोलापुर गांव में देखने को मिला था जहां पर सिर्फ फर्क इतना था की शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा की जगह डीजे लेकर जाने पर शादी तोड़ दी गई। दूल्हे के पिता को बिना दुल्हन के ही बारात को वापस ले जाना पड़ा। दुल्हन के परिवार वालों ने कहा कि दूल्हे के पिता ने बारात में ऑर्केस्ट्रा लाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। इस मामले में शनिवार (20 मई, 2017) पंचायत भी हुई लेकिन दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बन सकी।

