अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश कुमार ने विश्वविद्यालय पर निशाना साधा है। सांसद सतीश कुमार का कहना है कि यूनीवर्सिटी तालिबानी विचारधारा पर चल रही है। सांसद का यह बयान विश्वविद्यालय परिसर में लगे उस नक्शे के बाद आया है जिसमें इंडिया के मैप को बिना जम्मू कश्मीर के दिखाया गया।

अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश कुमार ने कहा, मामले को लेकर एएमयू के वाइस चांसलर को खत लिखा है। उन्होंने कहा, इस पत्र के लिए सब्जेक्ट लाइन में तालीबानी सोच पर चलता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय लिख दिया है। सांसद ने वीसी को लिखे खत में कहा है, मीडिया के जरिए छात्रों द्वारा लगाए गए भारत के नक्शे के पोस्टर के बारे में जानकारी मिली। इसमें कश्मीर और उत्तर पूर्व के कुछ हिस्से पोस्टर से गायब हैं। पूरा देश जानता है कि एएमयू में कौन सी मानसिकता के लोग हैं और कैम्पस में देश विरोधी लोगों का महिमा मंडन होता है। अगर ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती ऐसे कृत्य न दोहराए जाते।

इस बारे में एएमयू के प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि पोस्टर एक ड्रामा सोसायटी की तरफ से बनवाया गया था। जो एक एंटी पार्टीशन ड्रामा के लिए था। यह कैंपस में ही होना था। बता दें पिछले दिनों एएमयू परिसर में विवादित पोस्टर लगे मिले। जिसमें भारत का नक्शा बना था लेकिन कश्मीर और उत्तर पूर्व का हिस्सा गायब था। मामले के तूल पकड़ने के बाद एएमयू प्रवक्ता शाफे किदवई ने यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब के आयोजकों से जवाब तलब किया था। विवादित पोस्टर को तत्काल हटवाया गया और ड्रामा को रद्द कर दिया गया था।