उत्तर प्रदेश में बनी बेजेपी की सरकार ने अपने वादा पूरा करते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड टीमों का गठन कर दिया है। यह टीमें प्रदेश के कई जगहों पर तैनात की गई हैं जिससे कि महिलाओं की सुरक्षा की जा सके। जब बरेली में एक टीम का नेतृत्व कर रही आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी कॉलेज के बाहर खड़े युवकों के पास पूछताछ करने पहुंची तो उनमें से एक युवक ने रवीना के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में ले लिया। रवीना त्यागी ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि आए दिन कुछ मनचले कॉलेज के बाहर खड़े होकर लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं और उनपर फब्बतियां कसते हैं। इसके बाद रवीना अपनी टीम के साथ सादे कपड़ों में कॉलेज के बाहर पहुंची तो कॉलेज के पास में बनी एक दुकान के पास उन्हें कुछ लड़के दिखाई दिए। जब रवीना ने उन लड़कों के पास जाकर उनसे पूछा कि वे वहां क्यों खड़े हैं तो उनमें से एक लड़के ने अपना दबदबा दिखाते हुए उनके मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएस के नेतृत्व वाली इस टीम ने शहर के कई जगहों पर छापेमारी की। जिसमें कई मनचलों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों द्वारा जमानत करवाने के बाद उन्हें चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया है। रवीना ने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेंगी ताकि ऐसे मनचलों की किसी भी लड़की को छेड़ने की हिम्मत न हो पाए।
इसके अलावा शामली पुलिस ने भी लड़कियों पर फब्बतियां कस रहे अलग-अलग मामलों में 6 लड़को को गिरफ्तार किया। ये लड़के लड़कियों को अश्लील कमेंट करते हुए उन्हें परेशान कर रहे थे। मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने अपने हर थाने में एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम तैयार की है। ये टीम मॉल, मार्केट, पार्क और लड़कियों के स्कूल जैसी जगहों पर मनचलों को गिरफ्त में ले रही है।