उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा एक 11वीं की छात्रा से कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोप हैं कि छात्रों ने पीड़िता को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर उसे कानपुर बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन के पास बेसुध हालत में छोड़ गए। पुलिस का कहना है कि पीड़िता नाबालिग है। पीड़िता के पिता पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने अनुराग यादव और उसके तीन दोस्तों जैकी, शुभम और अभिषेक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ये चारों ही अलग-अलग कॉलेजों में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, एसपी पश्चिमी संजीव कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की आरोपियों में से एक से जान पहचान थी। वह लड़की को झांसा देकर काकादेव इलाके स्थित एक फ्लैट पर ले गया, जहां उसका बलात्कार हुआ। इसके बाद, आरोपी उसे कार में बिठाकर लाया और बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन के पास छोड़ गया। इसके बाद पीड़िता को होश आया और उसने वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी। एसएसपी अनंत देव ने कहा, ‘शुरुआती जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।’