उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स पुलिस थाने में शिकायत देने गया। कॉन्स्टेबल से उसने एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा तो वहां मौजूद महिला सब-इंस्पेक्टर ने उसके सामने अनोखी मांग रख दी। कहा कि पहले पिज्जा खिलाओ, उसके बाद काम होगा। लेकिन महिला एसआई को मुफ्त में पिज्जा खाने के अरमान काफी भारी पड़ा। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, जब वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आया तो उसको निलंबित कर दिया गया।
यह मामला हजरतगंज पुलिस थाने का है। रोहित बेरी का यहां के निराला नगर में रिफ्यूल नामक रेस्त्रां है। एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे। वह शख्स बेरी के रेस्त्रां में खाने लेकर बिना रुपए चुकाए चला गया था।
दरअसल, शिवेंद्र नाम के शख्स ने आईपीएस के बेटे की जन्मदिन की पार्टी के लिए रोहित के रेस्त्रां में ऑर्डर दिया था। शिवेंद्र ने खाने का आधा बिल चुकाया, जबकि बकाया बाद में देने के लिए कहा। सामान ले जाने के बाद वह शिवेंद्र गायब हो गया। रोहित इसी को लेकर थाने में शिकायत देने पहुंचे थे।
आरोप है कि यहां महिला एसआई सुमित्रा देवी ने बेरी की शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज की लेकिन जब वह दोबारा एफआईआर की कॉपी लेने आए तो महिला पुलिसकर्मी ने उसके सामने अनोखी मांग रख दी। महिला ने रेस्त्रां मालिक से मुफ्त में पिज्जा और चिकन चिली खिलाने के कहा था।
बेरी के अनुसार, “महिला पुलिसकर्मी ने पिज्जा-चिकन लाकर एफआईआर की कॉपी ले जाने के लिए कहा था। मैंने खाने का ऑर्डर तो दिया, लेकिन बाद में उसे उनकी ओर से लौटा दिया गया। यह मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो उन्होंने उस खाने के रुपए भी चुकाए।”
उधर, एसएसपी हीरेंद्र कुमार ने पुष्टि की है कि गुरुवार (19 अप्रैल) रात महिला एसआई को इस बाबत निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ जांच-पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच सीओ अलीगंज को सौंपी गई है।
