प्यार की ना कोई सीमा होती है ना कोई सरहद। इस कहावत को सही साबित किया है अमेरिका की जेसिका जोंनेस और राजस्थान की बूंदी तहसील के रहने वाले अंकित गुप्ता ने। दोनों ने सोमवार को हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। चार साल पहले अंकित की मुलाकात जेसिका जोंनेस से फेसबुक पर हुई थी। धीरे- धीरे दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। आईआईटी करने के बाद अंकित अमेरिका के वाशिंगटन चले गए। जहां वाशिंगटन शहर में एंवायरमेन्ट इंजीनियर के पद पर काम करने लगे। जेसिका पहले से वहां काम करती थी लेकिन दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे। लेकिन फेसबुक के जरिए दोनों की मुलाकात हुई।

चार साल से दोनों की दोस्ती थी जब अंकित ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। अंकित के माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनके घर में विदेशी बहू आए, लेकिन अंकित ने अपने माता-पिता को मना लिया। अंकित के पिता ने शर्त रखी की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से होगी। इस शर्त को जेसिका जोंनेस के घर वालों ने भी मान लिया जिसके बाद सोमवार की रात को बूंदी में शादी समारोह हुआ। अंकित के पिता ने चाहते हैं कि उनकी बहू हिंदी बोले। उन्होंने कहा,”शादी के बाद दोनो पक्ष बेहद खुश हैं। मैं चाहता हूं कि जब मेरी बहू को हिंदी का ज्ञान हो जाए तो वह हिंदी में बोले।

जेसिका जोंनेस से शादी के बाद कहा, ”भारत एक खूबसूरत देश है। यहां आना अद्भुत होता है। मुझे भारत की संस्कृति अच्छी लगती है और मैं यहां आकर खुश हूं। मुझे भारत के इतिहास और यहां की विरासत में शुरु से ही रुचि रही है।” वहीं जेसिका के पिता ने कहा,” हिंदू धर्म एक बहुत पुराना धर्म है और यह बहुत सुंदर है। मैं यहां आकर बहुत कुछ सिख रहा हूं। यहां मेरी सबसे दोस्ती हो गई है।”