UPPSC Students Protest: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दखलअंदाजी के बाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस की प्री परीक्षा एक ही दिन में कराने का फैसला लिया है और पेपर को पुराने ही तरीके से आयोजित किया जाएगा। साथ ही ओयोग ने यह भी कहा कि इसमें नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला भी लागू नहीं होगा। आरओ और एआरओ के पेपर को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है। इसके बाद भी छात्र अभी धरने पर बैठे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों का कहना है कि भर्ती परीक्षा को लेकर उनकी मांगे अभी भी अधूरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पीसीएस परीक्षा के लिए तो ‘वन डे, वन शिफ्ट’ कर दिया है, लेकिन RO-ARO परीक्षा के बारे में कमेटी बनाने की बात कही है। यह कमेटी कैसी होगी और एग्जाम कितनी शिफ्ट में होगा यह बात अभी तक क्लियर नहीं है। छात्रों ने कहा कि सरकार पहले यह साफ करे कि कमेटी क्या तय करेगी और जब तक डिमांड पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन पर छात्र ऐसे ही डटे रहेंगे।
क्यों हो रहा था हंगामा
अब इस पूरे मामले पर हंगामे कुछ यूं शुरू हुआ था कि यूपीपीएसी ने आरओ और एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा को 22 और 23 दिसंबर को करवाने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस बात की भी जानकारी दी थी यह पेपर दो दिन और दो शिफ्ट में होगा। इतना ही नहीं आयोग ने नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला भी लागू करने का ऐलान किया था।
छात्रों ने दो शिफ्ट में पेपर करवाने का जमकर विरोध किया और उन्होंने कहा कि अगर दो पाली में पेपर होता है और नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया जाता है तो बच्चों का नुकसान भी होगा। छात्रों की मांग थी कि पेपर वन डे और वन शिफ्ट में ही हों। हालांकि, यूपीपीएसी ने प्री परीक्षा को एक ही दिन में कराने का फैसला किया है और आरओ और एआरओ के पेपर के लिए कमेटी का गठन कर दिया है।
यूपीपीसीएस प्री का पैटर्न क्या रहेगा
अब यूपीपीसीएस के प्री पैटर्न की बात करें तो यह पहले की ही तरह होगी। यह एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्री पेपर में कुल दो पेपर होते हैं। पहला पेपर जनरल स्टडीज 1 और दूसरा पेपर जनरल स्टडीज 2 का होता है। पहली शिफ्ट में पेपर वन होगा और दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 होगा। इसी के आधार पर दिसंबर में पीसीएस 2024 का पेपर होना है।