UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने PCS-2016 के अंतिम चरण का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित कर दिया। कानपुर की जयजीत कौर होरा ने इस परीक्षा में टॉप किया। प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय ने दूसरा और प्रयागराज के नवदीप शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया। पीसीएस-2016 परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। साथ ही, आयोग कार्यालय के सूचना पट से भी जानकारी मिल सकती है। बता दें कि यह परिणाम घोषित होते ही प्रदेश को 630 नए पीसीएस मिल गए हैं।
633 पदों के लिए हुई थी भर्ती : जानकारी के मुताबिक, PCS-2016 की परीक्षा 633 पदों के लिए हुई थी, जिन्हें 26 कैटिगिरी में बांटा गया था। PCS-2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 को हुई थी। अंतिम चयन परिणाम आने में तीन साल लग गए। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 27 मई 2016 को घोषित हुआ था। इसमें 14,615 अभ्यर्थी सफल रहे थे। वहीं, मुख्य परीक्षा 2016 में ही 20 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच आयोजित हुई। इसका परिणाम आयोग ने 16 नवंबर 2018 को जारी किया था। इसमें 1993 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
दिसंबर 2018 में हुई मुख्य परीक्षा : PCS-2016 की मुख्य परीक्षा के लिए इंटरव्यू 10 दिसंबर 2018 से 24 जनवरी 2019 तक आयोजित किए गए। इसमें 1935 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए, जबकि 58 अनुपस्थित रहे। इंटरव्यू पूरा होने के एक महीने के भीतर ही आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक, अंतिम चयन परिणाम सर्वोच्च न्यायालय में आयोग की ओर से दाखिल विशेष अनुमति याचिका पर होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट : PCS 2016 का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको लिस्ट ऑफ सेलेक्टेड कैंडिडेट्स इन कम्बाइंड स्टेट/अपर सब-ऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम 2016 पर क्लिक करना होगा। आपके सामने सफल अभ्यर्थियों की पीडीएफ खुल जाएगी। इसके डाउनलोड करके आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
मुख्य पदों की डिटेल : PCS-2016 की परीक्षा कुल 633 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इनमें नायब तहसीलदार के 209 पद, डिप्टी कलेक्टर के 53 पद, डिप्टी एसपी के 52 पद, जिला जिला प्रशासनिक अधिकारी परिवार कल्याण के 18 पद, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के 59 पद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 23 पद शामिल हैं। इनके अलावा खंड विकास अधिकारी के 21 पद, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के 14 पद, जिला प्रोबेशन अधिकारी के 7 पद, वाणिज्य कर अधिकारी के 56 पद, सहायक श्रमायुक्त के 3 पद, उप निबंधक के 14, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 3 और सहायक आयुक्त सहकारिता के 10 पदों पर भर्ती परीक्षा हुई।