उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पेड़ की छांव में बैठकर खाना खा रहे चार मजदूरों को कथित तौर पर पीटने का मामला सामने आया है। करीब आधा दर्जन युवकों ने मजदूरों को बेल्ट, चप्पलों और लातों से पीटा। इस दौरान उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी गईं। इस घटना का एक अपुष्ट वीडियो भी सामने आया है, हालांकि वीडियो में अभद्र शब्दों के प्रयोग के चलते इसे प्रसारित नहीं किया जा रहा है। मजदूरों पर धार्मिक स्थल के पास बैठकर बीफ खाने का भी आरोप लगा है।
आरोपियों ने मजदूरों से पूछा ये सवालः प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला बुधवार (29 मई) है। घटना बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में स्थित शेखुपुर की बताई जा रही है। वीडियो में पीटने वाले युवकों ने मजदूरों पर धार्मिक स्थल के पास बैठकर बीफ खाने का आरोप लगाया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों को मजदूरों से यह पूछते सुना गया है कि वे खुले में बैठकर मांस क्यों खा रहे हैं और क्या यह बीफ है?
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Bihar News Today, 31 May 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कियाः रिपोर्ट के मुताबिक मजदूरों ने आरोपियों को बताया कि वे भैंस का मांस खा रहे थे, इसके बाद भी आरोपी ने उन्हें पीटते रहे। बरेली पुलिस ने मामले का शुक्रवार (31 मई) को संज्ञान लिया और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर (फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज की। इस मामले में चार आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल पीड़ितों की तरफ से कोई बयान सामने आने की जानकारी नहीं मिली है।

