सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद संपत्तियों के क्रय-विक्रय से जुड़े बैनामे में स्टांप ड्यूटी चोरी के मामले नहीं रुक रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की हानि तो हो ही रही है, बड़े पैमाने पर दलालों का भी धंधा तेजी से चल रहा है। स्टांप चोरी करते पकड़े जाने पर दोषियों को भारी जुर्माना अदा करना पड़ता है। साथ ही कानूनी कार्रवाई के दौरान जेल भी जाना पड़ता है। फिलहाल अमेठी समेत प्रदेश के सभी जिलों में बैनामे ऑनलाइन हो रहे हैं, लेकिन चोरी पर लगाम नहीं कसी जा सकी है।
अमेठी के स्टांप कलेक्टर सीपी मौर्य के मुताबिक स्टांप चोरी के 20 मामलों में कुल 5.66.310 लाख रुपए जुर्माने के जमा कराए गए हैं। कई मामलों में अभी केस की सुनवाई चल रही है। कलेक्टर ने बताया कि अमेठी जनपद का वार्षिक लक्ष्य 8017 लाख रुपए है। इसमें सितंबर महीने तक 3996.67 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। मासिक लक्ष्य 635 लाख रुपए की तुलना में 647.50 लाख रुपए मिले हैं। यह लक्ष्य से 1.97 फ़ीसद आगे है।
इसमें आय का सबसे ज्यादा 116.15 फ़ीसद मुसाफिरखाना, 107.39 तिलोई, 93.89 अमेठी और 89.75 गौरीगंज है। गौरीगंज सदर के रजिस्ट्रार प्रदीप ओबेराय ने बताया कि मासिक लक्ष्य 64 में 147.2 का 89.75 फ़ीसद है। मुसाफिरखाना की रजिस्ट्रार अलका सिंह ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य 2414 में 1942.5 हो चुका है।
अमेठी के रजिस्ट्रार श्रवण कुमार ने बताया कि क्रमिक लक्ष्य 1058 में 691.86 है। तिलोई के प्रभारी रजिस्ट्रार श्याम बिहारी ने बताया कि आय का 107.39 फीसद तिलोई के उप निबंधक कार्यालय का है। प्रधान लिपिक अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुसाफिरखाना में राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण जमीन के कॉमर्शियल बैनामे ज्यादा होते हैं। इससे राजस्व ज्यादा आता है।
कंप्यूटर आपरेटर दुर्गेश ने बताया कि स्टांप ड्यूटी शुल्क में हेराफेरी करने वाले पकड़े जाते हैं। इससे सरकारी खजाने में जुर्माने की रकम बढ़ी है। तिलोई में रजिस्ट्रार का पद बहुत लंबें समय से खाली पड़ा है। इससे राजस्व घट गया था, लेकिन राजस्व बढ़ाने के लिए स्टांप कलेक्टर ने अमेठी में तैनात श्याम बिहारी को तिलोई में प्रभारी रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी है।
अमेठी में स्टांप चोरी के मामले बढ़े हैं, लेकिन अलीगढ़ में घटे है। अलीगढ़ के आयुक्त स्टांप रमेशचंद्र गौतम ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्री के बाद क्रय विक्रय में फर्जीवाड़ा बंद हो गया है। पहले के बैनामे में फर्जीवाड़ा बहुत होता था।