यू0पी0 बोर्ड की माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में फैजाबाद मण्डल में बयालिस हजार से जयादा परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड दी है। इनमें हाई स्कूल के लगभग तेइस हजार तथा इण्टर के उन्नीस हजार परीक्षार्थी शामिल हैं। फैजाबाद जिले में हाई स्कूल के 7068 इण्टर के 5657, सुजतानपुर में हाई स्कूल 3019 हजार के 6028, अम्बेडकर नगर के हाई स्कूल 6516 इटर के 4065, अमेठी के हाई स्कूल 1826 इण्टर के 826 छात्र छात्राऐं है।
दूसरी तरफ जिलों में नकल माफियाओं का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। जिला विघालय निरीक्षण कार्यालय की सांठगांठ से आर डी दूबे कॉ
लेज सुचित्तागंज के एक सहायक अध्यापक अपने प्रभाव वाले आर डी इण्टर कोलज में धडलले से नकल करवा रहे हैं। उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य  एक राजनैतिक पार्टी का झण्डा फहराते हुए लकजरी बाहनो से चलते दिख रहें इस आशय की शिकायत वि़द्यालय के प्रबन्धक अत्रि पाण्डेय ने शिक्षाधिकारियों से की है।
राजेन्द्र प्रभा इण्टर कालेज में धड़ल्ले से चल रही नकल पर जिला विद्यालय निरीक्षक का दस्ता पहुंचा तब विद्यालय में भगदड का दृष्य उत्पन्न हो गया जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय को सामूहिक नकल में घोषित कर दिया है।  जिले में जिलाधिकारी द्वारा नकल पर अंकुश लगाने का प्रयास गत वर्षो की भांति किया जा रहा है। फिर भी नकल माफिया सक्रिय हैं।