यूपी बोर्ड के नतीजे रविवार (15 मई) को घोषित कर दिए गए। इस बार कुल 68 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 10वीं में 87.66 प्रतिशत और 12वीं में 87.99 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया कि दसवीं में रायबरेली की सौम्या पटेल और 12वीं में बाराबंकी की साक्षी वर्मा टॉपर रहीं।
पढ़ें, रिजल्ट से जुड़ी हर अहम बात
2016 की बोर्ड परीक्षा में कुल 68,21,869 स्टूडेंट्स बैठे थे। इसमें 37,49,977 दसवीं में थे और 30,71,892 स्टूडेंट 12वीं में।
कुल स्टूडेंट्स में से 7.42 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी।
12वीं की टॉपर साक्षी वर्मा बाराबंकी की रहने वाली हैं, उनके 98.20 प्रतिशत अंक आए। वहीं, दसवीं की टॉपर सौम्या पटेल रायबरेली की रहने वाली हैं, उनके 98.67 प्रतिशत अंक आए।
12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कों के मुकाबले 8.13 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुईं।
नकल पर लगाम कसने के लिए इस बार 31 संवेदनशील जिलों में कोडेड कॉपियों से परीक्षा कराई गई थी।
पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 29,19,628 स्टूडेंट बैठे थे जिनमें से 88.83 प्रतिशत सफल हुए थे। वहीं, दसवीं में 34,95,974 स्टूडेंट थे जिनमें से 83.74 प्रतिशत पास हुए।
सभी विद्यार्थी उत्तरप्रदेश हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट शैक्षणिक बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, results.nic.in और upmsp.nic.in पर देख सकेंगे। इस साल 10वीं का रिजल्ट 8