Unnao Accident Case: उन्नाव रेप पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई (CBI) ने कई स्थानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, बांदा, उन्नाव, फतेहपुर में करीब 17 स्थानों पर छापे मारे गए हैं। इन जिलों में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत अन्य आरोपियों के परिसरों में छापेमारी की गई है। अधिकारियों ने यह बताया कि छापेमारी की डिटेल्स अभी नहीं दी गई है क्योंकि छापेमारी जारी है। बता दें कि 30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्नाव रेप पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों (मौसी और चाची) की मौत हो गई थी। जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

गौरतलब है कि रेप मामले में बीजेपी से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं। सीबीआई ने एक्सीडेंट के सिलसिले में भी सेंगर के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया है। साथ ही इस घटना में उनके छोटे भाई मनोज सेंगर और 8 अन्य लोगों पर हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पिछले साल से रेप के आरोप में सीतापुर जेल में बंद सेंगर से शनिवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने पूछताछ की थी। जिसके बाद आज सीबीआई ने करीब 17 जगहों पर छापा मारा है।

National Hindi News, 04 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गौरतलब है कि विधायक सेंगर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में रेप के पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया है कि सड़क दुर्घटना के पीछे एक साजिश थी और ट्रक मालिक विधायक का सहयोगी है। चाचा ने यह भी दावा किया था कि विधायक और उनके साथी बलात्कार के मामले और बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में समझौता करने के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे। इस बीच रायबरेली जेल के एक अधिकारी ने कहा, “सीबीआई अधिकारियों ने तिहाड़ जेल में स्थानांतरित होने से पहले रेप पीड़िता के चाचा से जेल के अंदर पूछताछ की थी।”