उन्नाव गैंगरेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि सेंगर की गिरफ्तारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले आने के बाद हुई है। शुक्रवार अलसुबह करीब 4.30 बजे सेंगर को सीबीआई ने उनके निवास इंदिरा नगर से हिरासत में लिया था। लिहाजा अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सेंगर पर POCSO के तहत तीन बड़ी धाराएं दर्ज की गई हैं। सीबीआई ने इस मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ रेप, हत्या और अपहरण के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। गौरतलब है कि विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। शुक्रवार को सीबीआई की सात सदस्यीय समिति ने पीड़ित पक्ष से पूछताछ शुरू की। उन्नाव के एक होटल में पीड़ित पक्ष से पूछताछ हुई। इस दौरान पीड़िता, उसके चाचा और परिवार के अन्य सदस्य पूछताछ में शामिल हुए। सीबीआई के अधिकारियों को होटल तक स्थानीय पुलिस छोड़ने गई थी, लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को गेट पर ही रोक दिया गया था।
बता दें कि बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता से बलात्कार करने का आरोप है। पीड़िता द्वारा हाल ही में सीएम आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश की गई, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। अपनी ही पार्टी के विधायक के गैंगरेप में आरोपी बनाए जाने पर योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई, जिसके बाद सीएम योगी आदित्य नाथ ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया। बाद में राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से सीबीआई जांच की अनुसंशा की, जिसे मंजूर कर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। मामला सीबीआई के पास जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीबीआई आरोपी विधायक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।
