केरल में सोने की तस्करी से जुड़े मामलों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ओर से जांच तेज किए जाने के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक दिन पहले ही इस केस में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिवशंकर का नाम सामने आया था। केरल सरकार ने लगभग तुरंत ही शिवशंकर को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, अब इस मामले में विपक्ष सीएम पिनरई विजयन के खिलाफ आक्रामक हो गया है। राज्य में सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के खिलाफ विपक्षी पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट अब सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है।
यूडीएफ की तरफ से इसका ऐलान खुद केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला ने किया। उन्होंने कहा कि यह काफी चौंकाने वाली बात है कि सीएम विजयन के प्रमुख सचिव ही सोने की तस्करी के मामले से जुड़े हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। सीएम विजयन को इस मामले में जिम्मेदारी लेते हुए खुद इस्तीफा दे देना चाहिए।
दरअसल, NIA ने आरोप लगाया है कि सीएम के प्रमुख सचिव गोल्ड स्मग्लिंग केस की मुख्य अभियुक्त स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर के काफी करीबी हैं। स्वप्ना केरल सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की पूर्व सलाहकार रह चुकी हैं। ऐसे में विपक्ष ने विजयन सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। रमेश चेन्नीथाला ने बताया कि यूडीएफ की हाई पावर कमेटी ने एलडीएफ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। कांग्रेस के विधायक वीडी सतीशन ने इस मामले में सदन में नोटिस भी दिया है।
क्या है पूरा मामला?
केरल के चर्चित सोना तस्करी कांड की मुख्य अभियुक्त स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को इस बेहद ही चर्चित कांड में गिरफ्तार किया जा चुका है। स्वप्ना उन चार आरोपियों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ एनआईए ने 30 किलो सोना तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया है। यह सोना तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुछ दिनों पहले बरामद किया गया था। यह सोना यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए बैग में भरा हुआ था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर इस सोने की खेप को पकड़ा था। जिसके बाद खुलासा हुआ था कि राजनियक खेपों के जरिए सोने की तस्करी की जा रही है। इसमें केरल सरकार से जुड़े कई अधिकारियों के नाम सामने आ रहे है।