केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बंडारू दत्‍तात्रेय का मोबाइल उनके रामनगर (हैदराबाद) स्थित ऑफिस से चोरी हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री के पीआर मैनेजर नागेश ने बताया कि रविवार (15 मई) को दत्‍तात्रेय ने उन्‍हें फोन चार्ज करने के लिए दिया था। उनके घर पर रात को लाइट नहीं थी, इसलिए फोन चार्ज नहीं था। रविवार (15 मई) को आमतौर पर बहुत से लोग ऑफिस आते हैं और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने फोन चोरी कर लिया।

नागेश ने बताया कि फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद वह कुछ देर काम में व्‍यस्‍त थे और जब चार्जिंग पॉइंट पर फोन लेने गए तो फोन वहां नहीं था। नागेश ने बताया कि मुर्शिंदाबाद (हैदराबाद) पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज कराया है। दत्‍तात्रेय के पास सैमसंग कंपनी का लेटेस्‍ट मॉडल था, जो कि उन्‍होंने कुछ दिनों पहले ही खरीदा था। फोन में कोई लॉक भी नहीं था, क्‍योंकि उनका फोन चार पीए मैनेज कर रहे थे।