अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के हवालाकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि हवाला ऑपरेटर से अतीक का वकील पैसा लेता था और फिर से इसे अतीक के नौकर राकेश को भेजा जाता था। राकेश यह पैसा शाइस्ता के पास पहुंचाता था। जांच में यह भी पता चला कि 13 जनवरी को हवाला के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये आए थे। उमेशपाल हत्याकांड के सभी शूटर शाइस्ता के पास गए थे।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड से पहले एक हवाला हुआ था। इसमें अतीक अहमद के वकील हनीफ और उसके नौकर राकेश का भी नाम सामने आया है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि हनीफ और राकेश के जरिए हवाला का पैसा शाइस्ता परवीन तक पहुंचाया गया था। इसमें कहा गया कि 13 जनवरी को हावाला के 1 करोड़ 20 लाख रुपये शाइस्ता परवीन तक पहुंचाए गए थे और उमेश पाल हत्याकांड के सभी शूटर शाइस्ता से मिले थे और शाइस्ता ने उन्हें पैसा बांटा था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में प्रयागराज के एक सीनियर पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया कि जेल में रहते हुए अतीक वसूली और क्राइम सिंडिकेट का पैसा सीधे शाइस्ता तक पहुंचाता था। रिपोर्ट में कहा गया कि हवाला का पैसा पहले अतीक का वकील खान सौलत हनीफ हवाला ऑपरेटर से लेता था और फिर यह पैसा बैग में रखकर अतीक के नौकर राकेश को दिया जाता था। राकेश यह पैसा शाइस्ता तक पहुंचाता था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी शूटर सीधा शाइस्ता से मिलने गए थे और शाइस्ता ने उन्हें पैसे बांटे थे।
खान सौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है। इससे पहले उसे उमेश पाल किडनैपिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उसको जेल भेज दिया गया। वहीं, शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद से फरार हैं।