राजस्थान के नागौर जिले से हैरान करने वाली खबर आई है। नाबालिग लड़की भगाना दो युवकों को भारी पड़ा। खाप पंचायत ने कपड़े उतरवाकर उन युवकों को बेरहमी से पिटवाया। बाद में उनके सिर भी मुंडवाए और गांव न लौटने की धमकी दी। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है। बुधवार को यहां के अचीना गांव में दो युवक एक नाबालिग लड़की को लेकर भागे थे। दोनों में से एक उस लड़की से शादी करना चाहता था। हालांकि, जब उन्हें यह पता चला कि लड़की नाबालिग है, तो उन तीनों ने लौटने का फैसला किया। वे लड़की को गांव छोड़ने ही जा रहे थे, अचानक उन पर खाप पंचायत ने हमला करा दिया।
2 youth stripped, beaten and tonsured on the order of Khap Panchayat in a village in Nagaur district of Rajasthan. Watch details. pic.twitter.com/VOVnlZDNgs
— TIMES NOW (@TimesNow) October 12, 2017
