उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गोरक्षकों ने गो तस्करी के शक में दो मुस्लिम युवकों की जमकर पिटाई कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरक्षकों ने दोनों मुस्लिम युवकों को पहले जमकर पीटा और फिर उनसे परेड भी करवाई। पुलिस ने फिलहाल पिटाई करने वाले ग्रुप के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पीड़ितों के ऊपर यूपी के गाय वध रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया और दोनों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि शहजाद और दिलशाद नाम के दो मुस्लिम व्यक्तियों ने अपने गांव के पुजारी से दो गाय खरीदी थीं उन्हें कहीं लेकर जा रहे थे। गायों को जब ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था तब गोरक्षकों ने गो तस्करी के संदेह में मुस्लिम युवकों के वाहन पर हमला कर दिया और दोनों की जमकर पिटाई की। पुलिस ने गोरक्षक ग्रुप के प्रमुख अनुज बंसल को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी लोगों की तलाश कर रही है। यह घटना आदर्श मंडी पुलिस स्टेशन के इलाके में सोमवार (20 अगस्त) की सुबह घटी।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति के पास किसी अन्य व्यक्ति को पीटने का कोई अधिकार नहीं है। मैंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित दिलशाद की उम्र 24 वर्ष है और शहजाद 17 साल का है। आदर्श मंडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ धर्मेंद्र पवार ने बताया कि होम गार्ड ने सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे पुलिस को जानकारी दी कि कुछ लोगों की भीड़ ने एक वाहन को रोक लिया है, जिसमें दो गाय हैं और वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को पीटा जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत की घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि भीड़ दो व्यक्तियों को जमकर पीट रही थी। होम गार्ड ने पुलिस को जानकारी दी कि जब उसने भीड़ को रोकने की कोशिश की, तब उसे भी वहां से बुरी तरह से हटा दिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।