दिल्ली में दो नाबालिगों ने अपने 24 वर्षीय दोस्त का कथित तौर पर मर्डर कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों में से एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को टेक्स्ट मैसेज करता था, जिससे गुस्साए नाबालिगों ने धारदार हथियार से दोस्त की गला काटकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुई। सलमान का शव उसके घर के पास ही मिला, जिसके पूरे शरीर पर कई घाव थे और गर्दन पर कटने का निशान था। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि दरियागंज में रहने वाला सलमान यहीं की एक दुकान पर काम करता था। सलमान दोनों नाबालिगों के साथ अक्सर घूमा करता था और इसी दौरान सलमान ने उनमें से एक की गर्लफ्रेंड से भी दोस्ती कर ली थी। दोनों अक्सर बातचीत करने लगे, एक-दूसरे को मैसेज भेजने लगे। एक दिन नाबालिग ने अपनी गर्लफ्रेंड के फोन में सलमान के मैसेज देख लिए थे, तभी से वह गुस्से में था। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने अपने अन्य नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर सलमान को सबक सिखाने का फैसला किया था।

जिसके बाद शनिवार को मौका मिलते ही दोनों नाबालिगों ने कथित तौर पर सलमान का गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। सलमान का शव जब उसके घर लाया गया तो उसके शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे। उसके गले पर भी कई वार किए गए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।