असम के गुवाहाटी के आसमान में दो इंडिगो विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गए। अचानक आई इस मुसीबत से यात्रियों और क्रू मेंबर की हालत खराब हो गई. उनमें से कई को चिकित्सा सेवा की जरूरत पड़ी। इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार चार यात्री और दो केबिन क्रू सदस्य हादसे से बुरी तरह डर गए थे। कुछ यात्रियों ने चक्कर आने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें फर्स्ट एड दिया गया। घटना मंगलवार शाम को हुई जब इंडिगो का मुंबई से गुवाहाटी जा रहा एक विमान लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर रहा था। उसी समय चेन्नई के लिए उड़ान भर रहा इंडिगो का दूसरा विमान पहले विमान के रास्ते में आ गया।

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “गुवाहाटी जा रहे इंडिगो विमान को खराब मॉनसून के कारण थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। इसलिए जब चेन्नई जा रहा विमान टेक ऑफ कर रहा था तो विमान को 250-300 फीट गोता लगाना पड़ा।” प्रवक्ता ने बताया कि इसके बावजूद विमान सामान्य तरीके से लैंड करने में सफल रहा। प्रवक्ता के अनुसार चार यात्रियों और दो केबिन क्रू को लैंडिंग के बाद भी चिकित्सा सेवा देनी पड़ी।

Read More: इंडिगो के विमान में लगे ISIS के समर्थन में नारे, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग