उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो बदमाशों ने गुरुवार को कचहरी परिसर में घुसकर एक वकील को गोली मार दी। वकील की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि एसपी ऑफिस और कचहरी सटे हुए हैं। इसके बावजूद बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। ऐसे में वकीलों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के एसपी पंकज कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने का वादा किया है।
ऐसे अंजाम दी वारदात : पुलिस के मुताबिक, वकील जगराम यादव (63) गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे अपने क्लाइंट से केस के सिलसिले में बात कर रहे थे। उस दौरान 2 शख्स उनके पास आए और जगराम के सिर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल वकील को नजदीक स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वकील जगराम ने हाल ही में एक मुकदमे में अपने गांव के लोगों को सजा दिलाई थी। ऐसे में कुछ लोगों से उनकी रंजिश चल रही थी।
साथी वकील को भी डराया : कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, जगराम के परिजनों और साथी वकीलों से भी पूछताछ की जा रही है। मौके पर मौजूद साथी वकील ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हत्यारे को पकड़ने का प्रयास किया तो वे उनके ऊपर पिस्टल तानकर मौके से फरार हो गया।