हिंदू देवी-देवताओं का कथित तौर पर अपमान करने को लेकर दलित संगठन भीम सेना के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी। यह घटना मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत नौना गांव की है। सर्किल आॅफिसर राजीव कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने भीम सेना के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
मान सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। सिंह ने आरोप लगाया था कि लोकेश कटारिया के नेतृत्व में भीम सेना के कार्यकर्ता उसके घर में घुसे और हिंदु देवी-देवताओं का अपमान किया। पुलिस ने बताया कि इस बाबत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, मुजफ्फरनगर से खबर है कि हाल में मुठभेड़ में गोलियों से घायल हुए एक पुलिस कांस्टेबल की नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बागपत जिले में वाजीदपुर गांव के रहने वाले अंकित तोमर की बुधवार रात मौत हो गई। उत्तर प्रदेश सरकार ने तोमर के परिवार को 50 लाख रुपए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। तोमर दो जनवरी को पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गए थे। शामली जिले के जनढेडी गांव के निकट हुई मुठभेड में कथित अपराधी साबिर मारा गया था।