ऋषिकेश के निकट मोतीचूर क्षेत्र में एक घर में मां की गोद में दूध पी रहे ढाई साल के बच्‍चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात क्षेत्र की एक बस्ती में हुई जहां आहिल अपनी मां की गोद में बैठा दूध पी रहा था कि अचानक वहां तेंदुआ आ धमका और उसे झपट कर उठा ले गया।

अचानक हुए हमले से घबराए आहिल के घरवालों ने शोर मचाया और उसके पीछे भागे लेकिन तेंदुआ उसे लेकर गुम हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद लोगों को उसका आधा खाया हुआ शव बरामद हो गया। घटना से उत्तेजित लोगों ने तेंदुए को नरभक्षी घोषित करने की मांग को लेकर बदरीनाथ राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया जो देर रात वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर खुला।