प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 जुलाई) को सत्ता में आने के बाद दूसरी बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसका खूब रिएक्शन देखने को मिला। लोगों ने मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने को लेकर चुटकी ली। कई ट्विटर यूजर्स ने मोदी के “Minimum Government, Maximum Governance” वाले वादे का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि उस जुमले का क्या हुआ। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मोदी सरकार ने जल्दी रिजल्ट्स लाने के लिए 10 राज्यों के लिए 19 मंत्री नियुक्त किए हैं। वहीं कई यूजर्स ने स्मृति ईरानी से शिक्षा मंत्रालय छीन कर उन्हें टेक्सटाइल मिनिस्ट्री दिए जाने का मजाक बनाते हुए लिखा है कि अब वह (स्मृति) सारे धागों को केसरिया रंग में रंगवा देंगी। इसके अलावा भी ट्विटर पर लोगों ने मंत्रालय में बदलाव किए जाने को लेकर कई ट्वीट किए हैं।