मध्य प्रदेश में गुरुवार की सुबह राजधानी ट्रेन से एक ट्रक टकरा गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और राजधानी को दो बोगियां पटरी से उतर गईं। रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रक राजधानी से जाकर टकरा गया। इस हादसे में अभी किसी पैसेंजर के घायल होने की सूचना नहीं है।

घटना गोधरा और रतलाम के बीच एक रेलवे फाटक की है। गुरुवार सुबह 6.44 मिनट पर 12431 त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के आने की सूचना पर फाटक को बंद कर दिया गया था लेकिन तेज रफ्तार ट्रक फाटक को तोड़कर ट्रेन से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए।

गोधरा और रतलाम के बीच राजधानी से टकराया ट्रक। फोटो- एएनआई।

दोनों कोच के प्रभावित यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाया गया और फिर इसके बाद राजधानी एक्स्प्रेस आगे बढ़ी। पश्चिम रेलवे ने कहा है कि जहां हादसा हुआ है उस जगह की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।