देश में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं। राज्य सरकारें लोगों को अपने ट्रैफिक चालान भरने के लिए समय-समय पर छूट का ऐलान करती रहती हैं। अब तेलंगाना सरकार ने ऐसे लोगों के लिए खास स्कीम लेकर आई है, जिनके ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं।

तेलंगाना सरकार की स्कीम के अनुसार, पेंडिंग ट्रैफिक चालान (Traffic Challan Payment) भरने पर 60 से 90 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा। पेंडिंग ट्रैफिक चालान भरने के लिए तेलंगाना सरकार की वन-टाइम सेटेलमेंट स्कीम 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और यह 10 जनवरी तक जारी रहेगी।

किसे कितना डिस्काउंट?

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, 90% डिस्काउंट पुश कार्ट के मालिकों को सबसे ज्यादा 90% डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि पुश कार्ट के मालिकों को चालान की राशि का सिर्फ 10 फीसदी भुगतान करना होगा और बाकी माफ कर दिया जाएगा।

इसी तरह RTC ड्राइवर्स को भी 90% डिस्काउंट दिया जाएगा।

टू व्हिलर्स और थ्री व्हिलर्स के केस में सरकार ने 80% डिस्काउंट देने का फैसला किया है। कार और अन्य LMV व ट्रक और अन्य HMV के केस में 60% डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में यह वादा किया था।

कैसे भरें ट्रैफिक चालान?

सरकार के आदेश के अनुसार, अपने पेंडिंग ट्रैफिक चालान भरने के लिए वाहन के मालिकों को तेलंगाना ट्रैफिक ई-चालान वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां वह अपना पेंडिंग चालान भर सकते हैं।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना में दो करोड़ ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं। इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी थ कि देशभर में साल 2022 में ₹ 7,563.60 करोड़ के 4.73 करोड़ चालान जारी किए गए थे। नितिन गडकरी ने जानकारी दी थी कि साल 2021 में 5,318.70 करोड़ रुपये के 4.21 करोड़ चालान जारी किए गए थे।