दार्जिलिंग में हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन ने सोमवार (6 मई) दोपहर 1:40 बजे एक कार में टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रेन भी पटरी से उतर गई। बता दें कि हादसे के वक्त टॉय ट्रेन में काफी पर्यटक मौजूद थे, जो हेरिटेज स्टीम राइड का आनंद ले रहे थे। यह हादसा दार्जिलिंग शहर से करीब 4 किमी दूर हुआ।

कार चालक ने सुनाई आपबीतीः हादसे का शिकार बने कार चालक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘मैं अपनी गाड़ी पीछे कर रहा था। अचानक टॉय ट्रेन ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी और पटरी से उतर गई। मैं समझ ही नहीं सका कि आखिर मेरा साथ क्या हुआ।’ बता दें कि इस इस हादसे में कार चालक कोई चोट नहीं आई।

वॉर्निंग अलार्म नहींः जानकारी के मुताबिक, टॉय ट्रेन के ट्रैक के पास किसी तरह का अलार्म और वॉर्निंग सिस्टम नहीं लगा हुआ है, जिससे लोगों को ट्रेन के आने की जानकारी मिल सके। हालांकि, इस तरह की दुर्घटनाएं आमतौर पर यहां नहीं होती हैं, क्योंकि चालक लगातार हॉर्न बजाता है और ट्रेन रुकते वक्त स्थानीय लोग सावधानी बरतते हैं। दार्जिलिंग हिमालयन पुलिस ने बताया कि वह स्थानीय पुलिस की मदद से कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।

National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावितः हादसे की वजह से दिन की अन्य ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया। डीजल इंजन पर घूम से लौटने वाली और सिलिगुड़ी से दार्जिलिंग की लंबी दूरी की ट्रेन में सवार यात्रियों को शहर लौटने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, 2 जॉय राइड सर्विस (दार्जिलिंग से घूम जाने और लौटने वाली) रद्द कर दी गईं। इनमें से भाप के इंजन वाली ट्रेन में 55 यात्रियों ने टिकट ले रखा था। वहीं, डीजल इंजन वाली ट्रेन में 66 यात्रियों ने बुकिंग करा रखी थी। ये दोनों ट्रेनें क्रमश: 4:20 और 4:30 बजे चलनी थीं, लेकिन इन्हें रद्द कर दिया गया। साथ ही, दार्जिलिंग से कुर्सियांग जाने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया।


रिफंड होंगे पूरे पैसे: डीएचआर (दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज) के अधिकारियों ने कहा कि कैंसिल की गई ट्रेनों के यात्रियों से किराया वापस लेने या मंगलवार (7 मई) को राइड लेने का अनुरोध किया गया था।