2015 की प्राइमरी भर्ती परीक्षा के टॉपर ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी हासिल की थी। उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह पूछताछ के दौरान चौथी कक्षा के सवालों के जवाब तक नहीं दे पाया। वहीं, एक सवाल पर उसने बताया कि मानव शरीर में 256 हड्डियां होती हैं।
जिले का टॉपर था आशीष : पुलिस के मुताबिक, आरोपी आशीष कुमार (28) शिकोहाबाद का रहने वाला है। वह 2015 में मेरिट के आधार पर प्राइमरी टीचर भर्ती में चुना गया था। उसने अपने डॉक्युमेंट्स में बीपीएड की फर्जी मार्कशीट लगाई थी, जिसमें 88 प्रतिशत मार्क्स दिखाए गए थे।
2015 के दौरान हुई थीं भर्तियां : बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने 2015 के दौरान प्राइमरी टीचर्स की 12,460 भर्तियां निकाली थीं। आशीष कुमार इस भर्ती में फिरोजाबाद जिले का टॉपर बना था। सीडीओ नेहा जैन के नेतृत्व में जांच हुई तो उसकी जालसाजी का खुलासा हो गया।
ऐसे सामने आई फर्जी मार्कशीट : सीडीओ नेहा के मुताबिक, ‘‘आशीष को मेरिट के आधार पर उमेदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में 3 मई 2018 को नियुक्त किया गया था। नियुक्ति के समय तक उसकी मार्कशीट का क्रॉस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था। जब कई फर्जी नियुक्तियों की बात सामने आई तो जांच शुरू की गई। इसके तहत डीएम नेहा शर्मा ने मेरे नेतृत्व में एक कमिटी बनाई। जांच में हमने आशीष की प्रोफाइल खंगाली और फर्जी मार्कशीट का पता लग गया।’’
आशीष नहीं बता पाया टीईटी की फुल फॉर्म : नेहा ने बताया, ‘‘आशीष को पकड़ने से पहले उससे पूछताछ की गई। वह कक्षा 4 के बेसिक सवालों का जवाब तक नहीं दे पाया। उसने बताया कि मानव शरीर में 256 हड्डियां होती हैं। वहीं, टीईटी की फुल फॉर्म ‘ट्रेनिंग एजुकेशन ट्रेनिंग’ बताई।’’
एटा थाने में दर्ज हुआ केस : एसपी ग्रामीण महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एटा थाने में आईपीसी 419, 466 और 468 के तहत केस दर्ज किया गया है। बातचीत से लगता है कि वह बिल्कुल भी पढ़ा-लिखा नहीं है।