बिहार के कैमूर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां आर्थिक परेशानी से जूझ रहे एक 37 साल के बेरोजगार आदमी ने पत्नी के टॉर्चर से बचने के लिए खुद की हत्या का नाटक रचा और करीबी राज्य उत्तर प्रदेश भाग निकला। मजेदार बात यह है कि पुलिस ने उसे जिंदा पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पत्नी कुमारी प्रतिभा जो कि सरकारी स्कूल में टीचर है, ने कुछ दिनों पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति प्रदीप कुमार राम की हत्या हो गई और उनका शव कुछ अज्ञात लोगों ने कहीं फेंक दिया। प्रतिभा ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर (मंगलवार) की रात प्रदीप अपने निर्माणाधीन घर में सोने के लिए गए थे। सुबह जब पत्नी घर पहुंची, तो उन्हें पति के बिस्तर और फर्श पर खून बिखरा दिखा।
इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू की और प्रदीप का शव ढूंढने के लिए सभी संभावित जगहों पर छापे डाले। हालांकि, उन्हें प्रदीप का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच पुलिसकर्मियों को प्रदीप के घर से 500 मीटर दूर ही खून से जमी एक खाली मिनरल वॉटर की बोतल मिली, जिससे जांचकर्ताओं को शक हो गया कि बिस्तर में मिला खून किसी और का है।
पुलिस ने अपनी जांच तेज करते हुए आसपास के राज्यों से भी जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। इस बीच जांचकर्ताओं को खबर मिली कि प्रदीप जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास स्थित गाजीपुर में दिखा है। बिहार पुलिस ने इसके बाद एक टीम को जमानिया भेजा और प्रदीप को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे घरेलू और आर्थिक मामलों को लेकर प्रताड़ित करती थी। इसलिए उसने अपनी हत्या की झूठी तस्वीर पेश की। उसने एक मीट की दुकान से 40 रुपए में बकरी का खून खरीदा और उसे बिस्तर और फर्श पर भाग निकला। पुलिस ने प्रदीप को छोड़ने से पहले उससे ऐसी हरकतें न दोहराने का एक बॉन्ड साइन करवाया और बुलाए जाने पर पेश होने की शर्त रखी।