उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में कल रात तीन मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गयी जिससे पिता…पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि चंदौसी थाने के चंदौसी-सम्भल मार्ग पर सराय सिकन्दर गांव के पास शुक्रवार रात तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं । उन्होंने बताया कि इस हादसे में दिनेश :35:, उसके पुत्र वंश :5: और दूसरी बाइक पर सवार राजेश :24: की मौत हो गयी तथा सुरेश और उमेश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया ।