उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। नतीजों के बाद चुनावी रंजिश में हुई वारदातों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तीन लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबरें मिली हैं। वहीं श्रावस्ती में जीत के जश्न में चली गोली से एक किशोर की मौत हो गई।
सुल्तानपुर में चुनावी रंजिश में चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस वारदात से नाराज लोगों ने पूर्व सांसद ताहिर खां के घर के बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक विनय कुमार यादव ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचोपीरन गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान चली गोली मुईनुद्दीन नामक व्यक्ति के गले में लग गयी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
किन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों ने पांचोपीरन स्थित पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खां के घर के बाहर खड़ी एक जीप और एक स्कूटर में आग लगा दी। यादव ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर वह खुद और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
वहीं एटा में ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश में 20 साल के एक लड़के की गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले में कोतवाली जैठेरा गांव के गोहतिया में घटित हुई। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान नफीस के रूप में की गई है। उसकी रविवार को आपसी रंजिश के कारण हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में एक एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। लेकिन पुलिस ने ब्योरा उजागर नहीं किया है।
हालांकि, इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गोलीबारी की एक और घटना में, रविवार को कोतवाली जैठेरा के पिपेहारा गांव में कहमीर सिंह और दिलीप कुमार के रूप में पहचान किए गए दो व्यक्तियों पर गोलीबारी की गई। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इस बीच, पूर्व विधायक और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव ने ऐसी घटनाएं रोकने में असफल रहने का पुलिस पर आरोप लगाया है।
वहीं बदायूं में चुनावी रंजिश में एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के बेटे की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से गांव में दहशत है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि अलापुर थाना क्षेत्र के कटिया गांव में 13-14 दिसंबर की रात करीब एक बजे क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार ने अपने तीन साथियों की मदद से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामचरन के घर पर धावा बोलकर प्रधान के 35 साल के बेटे वीरपाल को घेर कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। घटना को लेकर गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। मौके पर बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है। यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों की तहरीर पर सुनील और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
उधर, बहराइच के पड़ोसी श्रावस्ती जिले में ग्राम प्रधान चुनाव में जीत की खुशी में चली गोली लगने से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई। यह घटना श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि खरगौरा जनूब गांव के प्रधान पद का चुनाव जीती शांति देवी के समर्थक रविवार रात खुशी में फायरिंग कर जश्न मना रहे थे। इस दौरान चली गोली 12 साल के नवनीत को लग गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त नवनीत की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।