देश की राजधानी दिल्ली में चोरों की हिम्मत लगातार बढ़ती जा रही है। दिन दहाड़े चोरी होने या डरा-धमकार चोरी करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार दिल्ली में ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। इस बार चोरों ने ना सिर्फ घर में चोरी की बल्कि चोरों ने घर में घुसकर पार्टी भी की। जी हां वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक व्यापारी के घर से चोरों ने 40 लाख कैश और ज्वैलरी की चोरी की और घर में चाय-पार्टी भी की। चोरों की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसमें साफ दिख रहा है कैसे ये चोर घर में घुसते हैं।
सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है कि दिन दहाड़े बिना किसी डर के घर में घुसे और कैमरा दिखने पर अपने मुंह पर कपड़ा बांधा। फिर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं चोर इतने फुर्सत में थे कि उन्होंने घर में चाय भी बनाई और पार्टी की।
दरअसल रक्षाबन्धन के अवसर पर जब व्यवसायी का परिवार बाहर गया तो चोरों ने दिन दहाड़े उनके घर पर धावा बोल दिया। पूरी रेकी कर घर में रखे 40 लाख कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।
हालांकि चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। घरवालों के अनुसार चोरों ने घर के अंदर किचन में चाय बनाकर पी और फ्रिज से कुछ खाने का सामान निकालकर भी खाया।