थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम रतनपुर बरां में एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी पर मिट्टीतेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। बच्ची की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मायके गई पत्नी के न आने से नाराज था। एलाऊ के ग्राम रतनपुर बरां निवासी सतेंद्र राठौर ने अपनी बेटी उपसना पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा दी।
बच्ची के चीखने से आसपास से लोग एकत्र हो गए, लेकिन तब तक उपसना बुरी तरह से झुलस चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गंभीर रूप से जल चुकी बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी सतेंद्र की पत्नी मायके गई है, उसके वापस न आने से नाराज होकर तनाव में उसने अपनी बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास किया।
बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक 18 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाने का दर्दनाक मामला सामने आया था। कानपुर से सटे उन्नाव जिले में बदमाशों ने बीच सड़क पर एक 18 साल की लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। घटना तब की है, जब वह पास के इलाके में अपनी साइकिल से बाजार जा रही थी। घटनास्थल से पुलिस ने उसका दुपट्टा, चप्पलें, साइकिल, खाली कैन और ढेर सारी माचिस की तीलियों को बरामद कर लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था। पुलिस ने इस मामले में विकास नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। खुद को लड़की का प्रेमी बताने वाले विकास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। शख्स ने वारदात की वजह बताते हुए कहा कि उसे लड़की का किसी और से मिलना जुलना, बात करना अच्छा नहीं लगता था इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

