दुनिया में एक सींग वाले गैंडे का सबसे बड़ा सींग सत्यापन प्रक्रिया के दौरान नगांव खजाने में मिला। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सींग का वजन 3.051 किलोग्राम है और इसकी ऊचांई 36 सेंटीमीटर है। बाहरी घेरा 45 सेंटीमीटर का और आंतरिक घेरा 38 सेंटीमीटर का है। आधार घेरा 60 सेंटीमीटर का है।

सींग काजीरंगा के बगोरी रेंज से संबंधित है और यह 1982 में मिला था। इसे नगांव खजाने में रखा गया था और गैंडा सत्यापन कमेटी ने सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली।

इससे पहले गैंडे का ज्ञात 60 सेंटीमीटर का सबसे बड़ा सींग लंदन में है। सींग 1909 में असम में मिला था लेकिन इसके वजन का जिक्र नहीं है।