बीकानेर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकोलायत पुलिसथाना के नोखड़ा के पास मंगलवार रात टैक्सी-ट्रालर की भिड़ंत में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में सात महिलाएं और एक पुरुष हैं। पुलिस ने बताया कि पोकरण से गड़ियाला फांटा आने के दौरान यह हादसा हुआ । टैक्सी में सवार सभी पीड़ित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी थे और पंजाब के रहने वाले थे। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिये सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगो के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की । मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शोकसंतप्त परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

श्रीकोलायत पुलिस के अनुसार भिड़ंत में टैक्सी में सवार प्रकाश कौर (45) पत्नी महेंद्र  सिंह जटसिख, कश्मीर कौर (46) पत्नी रतनसिंह, सिन्ध कौर (45) पत्नी करनेलसिंह, पाल कौर (48) पत्नी सुखविंद्र सिंह, सरबजीत कौर (50) शमशेर सिंह, ज्ञानकौर (52) पत्नी हरविंद्र सिंह, मुख्त्यारकौर (46) पत्नी रोशनसिंह, सुखविंद्र सिंह (48) पुत्र फौजासिंह जटसिख की मौत हो गई। हादसे में जोगेंद्र कौर (65) पत्नी स्वर्ण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायल जोगेन्द्र कौर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है, जबकि पोस्टमॉर्टम के लिये शवों को श्रीकोलायत के राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में टैक्सी बुरी तरह चकनाचूर हो गई थी।