केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र अगले साल कुंभ मेले के लिए वाराणसी से प्रयागराज तक के लिए एयरबोट सेवा शुरु करने की योजना बना रहा है। एक कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एक रुसी कंपनी के यह सेवा शुरु करने की संभावना है। एयरबोट में एक बार में 16 लोग सवार हो सकते हैं। उसमें इंजन लगा होगा। उन्होंने बताया कि एयरबोट 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तैर सकती है। उसे केवल दस सेंटीमीटर गहराई की जरुरत होगी। गडकरी ने कहा, ‘‘हम 26 जनवरी से यह सेवा शुरु करने की योजना बना रहे हैं।’’ प्रयागराज से हल्दिया तक 1680 किलोमीटर लंबा जलमार्ग है। कुंभ मेला 15 जनवरी, 2019 को प्रयागराज में शुरु होगा। आने वाले कुंभ मेले में तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

बता दें कि 2019 के कुंभ मेले में रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के इलाकों में दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार आईबीएम इंटेलिजेंट वीडियो एनालिटिक्स का इस्तेमान कर रही है। कुंभ रेलवे सेवा एक नया मोबाइल एप है, जिसमें जल्द ही रेल यात्रियों को सूचनाएं प्रदान करने के लिए लांच किया जाएगा, जिस 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के डाउनलोड करने की उम्मीद है। यह संख्या कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है।

वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कुंभ मेला 2019 को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उप्र पुलिस का टेलीकॉम विभाग 18 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल वायरलेस सिस्टम का जाल बिछाएगा।