जम्मू कश्मीर के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री अब्दुल रहमान वीरी के घर पर आतंकी हमला हुआ है। हमला उनके अनंतनाग स्थित घर पर हुआ। मंत्री घर पर मौजूद नहीं है। उनके सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों में फायरिंग चल रही है। इससे पहले कठुआ में धमाके में पांच लोग घायल हो गए। धमाका बाजार में हुआ।
#FLASH Terrorists attack PDP Minister Abdul Rehman Veeri's residence in Anantnag (J&K). More details awaited.
— ANI (@ANI) October 24, 2016