हैदराबाद के बाहरी मेडचल इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक से हुई दुर्घटना का मामला सामने आया है। इस सड़क हादसे में एक ट्रक और दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया, हालांकि उसे ज्यादा चोट नहीं आई। इस हादसे की हैरान कर देने वाली वीडियो व तस्वीरें सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रक हैदराबाद से निजामाबाद जा रहा था। वीडियो में इस दुर्घटना को स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है। वीडियो फुटेज में दिखा कि एक बाइक सवार सामने से आ रहे एक ट्रक को नहीं देख पाया और अचानक बाइक को मोड़ने लगा। इतने में ही पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके कारण ट्रक अपना संतुलन खो बैठा और बाइक को घसीटता हुआ ले गया। ट्रक आगे जाकर एक और बाइक को टक्कर मारता है, जिस पर दो लोग सवार थे। इसके बाद किसी तरह ट्रक का पहिया थम जाता है और तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर जाते हैं।
तीनों ही बाइक सवारों की किस्मत अच्छी रही कि ट्रक तुरंत रुक गया और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे को देख यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि अगर ट्रक के ब्रेक ना लगे होते तो बाइक सवारों का क्या हश्र होता। नीचे देखें वीडियो-
Read Also: बिहार: कैमरे में कैद हुई शराब तस्करी की अनोखी तरकीब, सिलेंडर में भरी थी देशी शराब की थैली
#WATCH Collision between a lorry and two bikes in Medchal (Hyderabad), all three riders of two bikes surivive. pic.twitter.com/nA2fEqNDl8
— ANI (@ANI) September 7, 2016
