फुटपाथ पर सो रहे एक व्‍यक्ति पर कार चढ़ाकर मार डालने के आरोप में तीन नेवी कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं। व्‍यक्ति एक फ्लाईओवर के डिवाइडर पर सो रहा था, कार के टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद, उसे स्‍थानीय केजीएस अस्‍पताल ले जाया गया जहां उसका पोस्‍टमॉर्टम किया गया। तीन रक्षा कर्मचारियों को पुलिस थाने लेकर आया था।

रिपोर्टस के मुताबिक तीनों आरोपी हादसे के वक्‍त नशे में थे। हादसे का मुख्‍य आरोप विशाखापटनम नेवल डॉकयार्ड में काम करता है।